शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Indian cricket team
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 जुलाई 2017 (20:26 IST)

विराट 'टीम इंडिया' के इन 2 खिलाड़ियों से सर्वाधिक खुश

विराट 'टीम इंडिया' के इन 2 खिलाड़ियों से सर्वाधिक खुश - Virat Kohli, Indian cricket team
किंगस्टन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह हार्दिक पांड्या और केदार जाधव जैसे खिलाड़ियों के टीम में होने से खुश हैं जो निचले क्रम की बल्लेबाजी में आक्रामकता लेकर आए हैं। अपेक्षाओं के विपरीत कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में टीम में कोई प्रयोग नहीं किए। 
 
उन्होंने श्रृंखला 3-1 से जीतने के बाद कहा, आप किसी भी टीम को हलके में नहीं ले सकते। आप हार्दिक या केदार को तीसरे या चौथे नंबर पर नहीं उतार सकते और ना ही शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को नीचे उतार सकते हैं। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और आपको विरोधी टीम का सम्मान करना ही होगा। आपको यह समझना होगा कि टीम के लिए क्या जरूरी है और उस पर अडिग रहना होगा। 
 
उन्होंने कहा, हम उन्हें आत्मविश्वास देते रहते हैं और दोनों अपना प्रभाव छोड़ने को बेताब हैं। हमें उनकी क्षमता पर यकीन है और हमें खुशी है कि निचले क्रम पर हमारे पास ऐसे दो आक्रामक बल्लेबाज हैं। 
 
कोहली ने कल 18वां शतक जमाकर लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता का राज यह है कि आपको गलतियों पर अंकुश लगाना होता है। मैं कई बार एक ही तरीके से आउट हुआ और मुझे यह पसंद नहीं है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
GST से बचने के आसान उपाय...