शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, India test captain, Team selection, Srilanka
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जुलाई 2015 (11:46 IST)

विराट कोहली ने चुनी अपनी टीम!

विराट कोहली ने चुनी अपनी टीम! - Virat Kohli, India test captain, Team selection, Srilanka
वेबदुनिया डेस्क 
अगले माह शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है और अधिकतर वही चेहरे हैं जो पिछली कुछ सीरीज़ में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं।

हालांकि नए कप्तान विराट कोहली की टीम में अमित मिश्रा और हरभजन सिंह की मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन स्थापित होता दिख रहा है। टीम चयन के बाद सवाल यह भी है कि क्या कोहली ने अपनी टीम चुनी?
 
जैसा कि दिख रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम में और इस टीम में बड़ा बदलाव तो नहीं है, लेकिन फिर भी जानकार मानते हैं कि 'धोनी के चहेतों' को टीम से दूर रखा गया है। आइए जानते हैं इस बात में कितना दम है।  
 
आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, सुरेश रैना को धोनी के करीब माना जाता है। इनमें से वर्तमान टेस्ट टीम में केवल अश्विन को ही जगह मिली है, जड़ेजा और रैना के नाम पर विचार भी नहीं किया गया। लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को रैना पर तरजीह दी गई, जबकि रवींद्र जड़ेजा का नाम अमित मिश्रा और हरभजन के सामने दब गया। इन दो चयन में कहीं कोहली की कोई भूमिका तो नहीं? 
 
मिश्रा ने चार साल बाद टीम में वापसी की है, जबकि हरभजन सिंह को खुद को साबित करने का एक और मौका दिया गया है। मिश्रा लेग स्पिनर हैं, लेकिन भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहीं श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर दिया तो अश्विन पर दबाव आ जाएगा।

धोनी की कप्तानी में अश्विन के टीम में स्थान को कोई खतरा नहीं रहा है, लेकिन अब उन्हें चुनौती देने भारत का सबसे बड़ा ऑफ स्पिनर सामने है। क्या कोहली हरभजन और अश्विन के बीच यह मुकाबला करवाना चाहते हैं?