• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli India Sri Lanka Test Series
Written By
Last Modified: पल्लेकेल , सोमवार, 14 अगस्त 2017 (21:55 IST)

खेलते समय टेस्ट के भविष्य के बारे में नहीं सोचते : कोहली

खेलते समय टेस्ट के भविष्य के बारे में नहीं सोचते : कोहली - Virat Kohli  India Sri Lanka Test Series
पल्लेकेल। भारत ने विदेशी सरजमीं पर सीरीज में सूपड़ा साफ खराब फार्म में चल रही श्रीलंकाई टीम के खिलाफ किया है लेकिन कप्तान विराट कोहली इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहते कि खेल का लंबा प्रारूप किस दिशा में आगे बढ़ रहा है।
 
कोहली ने मैच के बाद कहा, हम जीत रहे हैं और लय टीम के साथ है। जब आप खेलते हो तो इस बारे में नहीं सोचते कि टेस्ट क्रिकेट किस दिशा में बढ़ रहा है और इसका भविष्य क्या है। हम इसे सम्मान समझते हैं कि हम अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। हमारी सोच में अब तक जरा सा भी बदलाव नहीं हुआ है। 
कोहली इस बात से सहमत थे कि जब दोनों टीमों में बराबरी की प्रतिस्पर्धा होती है तो चीजें बेहतर होती हैं।
 
 
उन्होंने कहा, जब दोनों टीमें अच्छा क्रिकेट खेलती हैं तो यह सीरीज में बेहतरीन होता है लेकिन जैसा कि दक्षिण अफ्रीका चार महीने के लिए इंग्लैंड में थी, तो उन्होंने खुद स्वीकार किया कि यह चीज उनके दिमाग में रही कि वे चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद घर नहीं गए। मुझे लगता है कि इन कारकों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। 
कोहली ने कहा, अगर कोई भी टीम सीरीज में अच्छा खेलती है तो आपको इस तरह के परिणाम ही मिलेंगे। जब दोनों टीमें बराबरी की प्रतिस्पर्धा से खेलती हैं तो मैच काफी करीबी रहते हैं और सीरीज में भी ऐसा ही होता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हॉकी में भारत ने किया कमाल, नीदरलैंड से श्रृंखला जीती