बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Chris Gayle, IPL, Royal Challengers Bangalore
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (16:33 IST)

विराट से कहीं अधिक हासिल करने की उम्मीद : क्रिस गेल

Virat Kohli
नई दिल्ली। मैदान पर विराट कोहली की बल्लेबाजी को क्रीज पर दूसरे छोर से खड़े होकर देखने वाले वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपने कप्तान की मौजूदा फार्म से हैरान नहीं हैं।
गेल ने सोमवार को कहा, हम सभी को पता है कि विराट शानदार बल्लेबाज हैं, उन्‍होंने जो किया वह बिलकुल भी हैरानीभरा नहीं है। निश्चित तौर पर काफी कुछ आना बाकी है। कोहली ने पिछली तीन श्रृंखलाओं में तीन दोहरे शतक जड़े हैं, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के पहले चार मैचों में 640 रन बना चुके हैं। 
 
गेल यूएसएल-डियाजियो के सड़क सुरक्षा अभियान के समर्थन के लिए यहां आए हुए हैं। गेल ने इस अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और शपथ ली कि वे कभी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे। इस अभियान का समर्थन करते हुए गेल ने कहा कि भारत का उनके दिल में विशेष स्थान है और यहां के प्रशंसकों ने हमेशा उन्हें स्वीकार किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अश्विन ने बड़बोले जेम्स एंडरसन की बंद की बोलती