• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Alastair Cook
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 नवंबर 2016 (19:26 IST)

विराट कोहली ने मैच में अंतर पैदा किया : कुक

विराट कोहली ने मैच में अंतर पैदा किया : कुक - Virat Kohli, Alastair Cook
विशाखापत्तनम। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने आज यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट में पांचवें और अंतिम दिन भारत के खिलाफ 246 रन की शिकस्त के बाद कहा कि विराट कोहली की पारी दोनों टीमों के बीच का अंतर साबित हुई।
कुक ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, अगर आप मैच से विराट के रनों को हटा दो (मुझे पता है आप ऐसा नहीं कर सकते) लेकिन हमने उनके बल्लेबाजों को काफी दबाव में डाला। कोहली ने पहली पारी में 167 रन की बनाने के बाद दूसरी पारी में भी 81 रन बनाए, जिससे भारत ने इंग्लैंड को 405 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की टीम इसके जवाब में 97.3 ओवर में 158 रन पर सिमट गई। स्कोर भले ही इंग्लैंड की बड़ी हार दर्शा रहा हो लेकिन कुक ने कहा कि मैच के काफी सकारात्मक पक्ष रहे।
 
कुक ने कहा, मेरा आत्मविश्वास इससे बड़ा है कि हमने भारत में उनके हालात में 10 दिन के क्रिकेट में काफी अच्छी प्रतिस्पर्धा दी। हां, हम बड़े अंतर से हार गए लेकिन रनों का अंतर अलग चीज है। हम और आक्रामक तरीके से खेल सकते थे और 150 रन के आसपास से हारते। लेकिन हमने यह तरीका चुना।
 
मोहाली में तीसरे टेस्ट से पहले सकारात्मक पक्षों पर कुक ने कहा, इन दो मैचों में आदिल राशिद ने शानदार प्रदर्शन किया। जिमी (जेम्स एंडरसन) ने वापसी करते हुए अच्छी गेंदबाजी की। इसलिए काफी अच्छी चीजे हैं। हमें भारत को हराकर संपूर्ण प्रदर्शन करना होगा। अगर हम मोहाली में उनसे आगे निकलने में सफल रहे तो उन्हें दबाव में डाल सकते हैं।
 
कुक ने कहा कि टॉस हारना मुश्किल रहा और अगर टीम कुछ अच्छे टॉस जीतती है तो पांच मैचों की श्रृंखला में उसका भाग्य बदल सकता है जिसमें वह 0-1 से पीछे है। उन्होंने कहा, मैच में कुछ मौकों पर हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला। हम सब सहमत होंगे कि टॉस जीतना अच्छा रहा। कोई भी यह देख सकता है। यह निराशाजनक हार है लेकिन हम मैच में आगे निकल सकते हैं और फिर भारत को दबाव में डाल सकते हैं। हम श्रृंखला में बने हुए हैं। कुछ अच्छे टास जीतने से मदद मिलेगी और इसमें कोई शक नहीं है।
 
मोहाली में स्टुअर्ट ब्रॉड की उपलब्धता पर कुक ने कहा कि यह ‘जोखिम’ होगा। उन्होंने कहा, ‘यह इस पर निर्भर करेगा कि चोट कैसी रहती है। मुझे लगता है कि लोगों को जितना पता है वह उससे अधिक दर्द में है। हम अब तक चोट के बारे में अधिक नहंी पता क्योंकि यह असमान्य है और आप इस बारे में गलत व्यक्ति से पूछ रहे हैं। हमें अगले 24 घंटे, 48 घंटे में पता चलेगा कि कितना नुकसान हुआ है। लेकिन हां, अगर वह खेलेगा को बड़ा जोखिम होगा।’ 
 
पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ पदार्पण करने वाले बेन डकेट विफल रहे हैं और कुक ने कहा कि जोस बटलर उनकी जगह ले सकते हैं। बाएं हाथ के स्पिनर जफर अंसारी की पीठ में भी तकलीफ है और उन्होंने भारत की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी नहीं की। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अजहरुद्दीन का अर्धशतक, केरल के आठ विकेट पर 188 रन