शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Modified: रायपुर , सोमवार, 23 मई 2016 (12:19 IST)

खुद पर विश्वास से ही प्लेऑफ में जगह बना सके : विराट कोहली

खुद पर विश्वास से ही प्लेऑफ में जगह बना सके : विराट कोहली - Virat Kohli
रायपुर। रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल-9 के अंतिम लीग मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स पर शानदार जीत हासिल करने पर खुशी जताते हुए कहा कि टीम के हर खिलाड़ी ने खुद पर विश्वास किया तथा जिसके फलस्वरूप टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई।

 
कप्तान विराट ने जीत के बाद कहा कि एक समय हमारा प्‍लेऑफ में पहुंचना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा था लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने गजब की वापसी करते हुए शानदार खेल दिखाया और हमने अंतिम 4 में जगह बनाई। हमारी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी शानदार रही। दिल्ली के खिलाफ इस विकेट पर आराम से 160 रन बनाए जा सकते थे लेकिन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
 
मैच में नाबाद 54 रन की मैच विजयी पारी खेल 'मैन ऑफ द मैच' बने विराट ने कहा कि यह आंकड़े (बेहतरीन बल्‍लेबाजी के) मुझ तक फोटो के द्वारा पहुंचते हैं। मैं हर मैच में बेहतरीन पारी इसलिए खेल पाता हूं, क्‍योंकि मेरा मानना कि हर दिन नया मैच होता है और आपको हर मैच में नई शुरुआत करना होती है। यह सुनने में बोर लग सकता है लेकिन इसी तरह काम करना होता है। अनुशासित होने के लिए आपको बोरिंग होने की जरूरत होती है।
 
उन्होंने कहा कि जब मैं मैदान पर उतरता हूं तो मेरा लक्ष्य अच्छा खेलना होता है। जब आप फॉर्म में हो तो रूखा और घमंडी होना अहम होता है। यह सब विश्‍वास और अतिविश्‍वास के बीच की रेखा है। मुझे खुशी है कि मैं टीम की जीत में योगदान दे पा रहा हूं। हमारा लक्ष्य अपनी जीत की इसी लय को आगे के मैचों में भी बरकरार रखना है।
 
विराट ने प्रशंसकों के समर्थन के बारे में कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज से मुझे लोगों का खूब प्‍यार मिल रहा है और यह जितना मिले उतना अच्‍छा है। मुझे इससे अच्‍छा प्रदर्शन करने का हौसला मिलता है। मेरा लक्ष्य टीम को आगे तक ले जाना है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आरसीबी के पास अच्छी रणनीति थी : क्विंटन डिकॉक