• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 1 मई 2016 (13:35 IST)

कोहली और डीविलियर्स ने दिखाया फुटबॉल में दम

कोहली और डीविलियर्स ने दिखाया फुटबॉल में दम - Virat Kohli
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के बीच मैदान के अंदर और बाहर काफी अच्‍छी दोस्ती है और दोनों ने मैदान पर साथ में फुटबॉल का दम भी दिखाया। 
 
डीविलियर्स ने ट्विटर पर विराट के साथ फुटबॉल खेलते हुए एक फोटो साझा की। डीविलियर्स ने फोटो साझा करते हुए लिखा कि विराट कोहली के इर्द-गिर्द रहने का हर दिन मौका नहीं मिलता। मेरे फुटबॉल करियर का गौरवान्वित पल है। 
 
आरसीबी की टीम अभ्‍यास सत्र के दौरान फुटबॉल खेल रही थी। फोटो में दोनों खिलाड़ी एकसाथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। इसके बाद कप्‍तान कोहली ने भी डीविलियर्स की इस फोटो को रीट्वीट करने में देरी नहीं की। 
 
कोहली ने रीट्वीट करने के साथ ही कैप्‍शन में लिखा कि 'तुम्‍हारे लिए हर दिन ऑफिस में रहने को तैयार हूं दोस्‍त। अगली बार मैं और चुस्‍त होने की कोशिश करूंगा।' इस पर फिर डीविलियर्स ने जवाब देते हुए लिखा कि 'हाहा, मैं भाग्‍यशाली था।' 
 
हालांकि फोटो देखकर समझ आ रहा है कि डीविलियर्स और विराट विरोधी टीमों के खिलाड़ी बनकर फुटबॉल का अभ्‍यास कर रहे थे जिसमें दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भारतीय बल्‍लेबाज को छकाने में कामयाब रहे। 
चित्र सौजन्य : ट्विटर
ये भी पढ़ें
आईपीएल 9 : केकेआर का मुकाबला आरसीबी से