• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Vijay Hazare Trophy
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 17 मार्च 2017 (12:39 IST)

विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल और फाइनल के कार्यक्रम में बदलाव

विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल और फाइनल के कार्यक्रम में बदलाव - Vijay Hazare Trophy
नई दिल्ली। टीमों के होटल में आग लगने की घटना के बाद झारखंड और बंगाल के बीच होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

 
बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि सभी खिलाड़ी और मैच अधिकारी सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं लगी है लेकिन कहा कि खिलाड़ी मैच खेलने की स्थिति में नहीं हैं। शुक्रवार को पालम के वायुसेना परिसर मैदान में होने वाला सेमीफाइनल अब शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर होगा। फाइनल यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर अब रविवार की जगह 20 मार्च को खेला जाएगा।
 
मैच रैफरी ने मैच स्थगित करने का फैसला किया, क्योंकि टीम की किट होटल में थी और मैच शुरू नहीं किया जा सकता था। दोनों टीमें मैदान पर थीं लेकिन झारखंड के खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान थे इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें मानसिक रूप से उबरने के लिए 1 दिन का समय दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-ऑस्ट्रेलिया रांची टेस्ट का दूसरा दिन...