• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Varda storm, India England Test, England cricket team
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (17:42 IST)

'वरदा' तूफान के चलते इंग्लैंड ने अभ्यास किया रद्द

'वरदा' तूफान के चलते इंग्लैंड ने अभ्यास किया रद्द - Varda storm, India England Test, England cricket team
चेन्नई। इंग्लैंड की टीम को तमिलनाडु में आए चक्रवाती तूफान 'वरदा' के चलते यहां भारत के खिलाफ होने वाले 5वें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले बुधवार का अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। 
भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से 5वां और अंतिम टेस्ट मैच शुरू हो रहा है लेकिन तूफान के आ जाने से टीमों को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। भारत सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना चुका है।
 
वरदा तूफान का पिछले 2 दशकों से दुष्प्रभाव देखा जाता रहा है और इस बार भी इससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तूफान के चलते राज्य में जगह-जगह बिजली आपूर्ति बाधित हुई है तथा बड़ी संख्या में पेड़ों के टूटने से मार्ग अवरोधित हुए हैं। अभी तक तूफान की चपेट में आकर 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
 
तूफान के बावजूद भारतीय टीम प्रबंधन ने मैच के निर्धारित समय पर ही होने की उम्मीद जताई है। टीम प्रबंधन ने एक बयान में कहा कि मैच से पूर्व का अभ्यास तथा संवाददाता सम्मेलन अब गुरुवार को कराया जाएगा। 
 
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) ने भी मैच के निर्धारित समय से शुरू कराए जाने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा है कि तूफान के चलते मैदान पर साइट स्क्रीन, फ्लड लाइट और एयरकंडीशनर को जरूर नुकसान पहुंचा है लेकिन इसे अगले 2 दिनों में ठीक करा लिया जाएगा और मैच अपने तय समय पर शुरू होगा। 
 
बीसीसीआई ने एक बयान में बताया कि गुरुवार को टीम इंडिया का मीडिया सत्र एमए चिदंबरम स्टेडियम में पौने 11 बजे होगा जिसे कप्तान विराट कोहली संबोधित करेंगे। टीम 9.30 बजे से अपना अभ्यास करेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर से मिले इंग्लैंड के हसीब हमीद