• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Usman khawaja in Australian one day team
Written By
Last Modified: वेलिंगटन , शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2016 (15:56 IST)

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम में ख्वाजा की वापसी

Usman khawaja
वेलिंगटन। फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की ऑस्ट्रेलिया की विश्व चैंपियन टीम में वापसी हुई है, जो शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में मेजबान टीम को विजयी बढ़त हासिल करने से रोकने उतरेगी।
 
ऑस्ट्रेलिया को बुधवार को 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में ऑकलैंड में 159 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था जिसमें शान मार्श को ख्वाजा पर तरजीह दी गई थी।
 
ख्वाजा ने पिछले 3 साल के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है लेकिन पिछले साल न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने टेस्ट मैचों में लगातार 3 शतक जड़े थे। (भाषा)