रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Umar Akmal, Pakistan cricket team, Pakistan West Indies ODI series
Written By
Last Modified: रविवार, 25 सितम्बर 2016 (18:04 IST)

उमर अकमल की पाकिस्तान वनडे टीम में वापसी

Cricket News
कराची। पाकिस्तान ने अनुशासन संबंधी मामलों के कारण पिछले 18 महीने से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज उमर अकमल को वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए रविवार को अपनी वनडे टीम में शामिल किया। 
इस 26 वर्षीय बल्लेबाज ने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच विश्व कप 2015 में खेला था। इसके बाद उनके व्यवहार के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्हें इस महीने के शुरू में ही टी-20 टीम में शामिल किया गया था। 
 
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 30 सितंबर को शारजाह में खेला जाएगा। इसके बाद अगले 2 मैच 2 अक्टूबर को इसी स्थान और फिर तीसरा मैच 5 अक्टूबर को अबूधाबी में होगा। 
 
टीम इस प्रकार है :  
अजहर अली (कप्तान), शार्जील खान, बाबर आजम, असद शाफिक, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, उमर अकमल, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, इमाद वसीम, यासिर शाह, राहत अली, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, हसन अली और सोहेल खान। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत 500वें टेस्ट में ऐतिहासिक जीत की दहलीज पर