• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Twenty20 World Cup, South Africa, Faf du Plessis
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 मार्च 2016 (22:48 IST)

विश्व कप टूर्नामेंट हमारे लिए बुरे सपने जैसा : प्लेसिस

विश्व कप टूर्नामेंट हमारे लिए बुरे सपने जैसा : प्लेसिस - Twenty20 World Cup, South Africa, Faf du Plessis
नई दिल्ली। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद ट्वंटी 20 विश्व कप के सुपर 10 राउंड से ही बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने स्वीकार किया है कि यह टूर्नामेंट उनकी टीम के लिए किसी बुरे सपने के जैसा है।     
श्रीलंका के खिलाफ मिली सांत्वना जीत के बाद प्लेसिस ने कहा कि यह टूर्नामेंट हमारे लिए किसी बुरे सपने के ही जैसा रहा जहां हम संघर्ष ही करते रहे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच में हम 229 रनों के स्कोर को नहीं बचा पाए जिससे मैं बिल्कुल आश्चर्यचकित था। हमारी गेंदबाजी खराब थी और मुझे लगा कि अब हम क्या कर सकते हैं। हम वेस्टइंडीज के खिलाफ भी बेहतर नहीं कर सके।'
 
प्लेसिस ने कहा 'कुछ मैंचों में हम और भी बेहतर कर सकते थे। छोटी-छोटी गलतियां हमें भारी पड़ गई। ट्वंटी 20 प्रारुप में अगर आप अपने खेल के शीर्ष पर नहीं हैं तो आप जीत हासिल नहीं कर सकते हैं।' 
 
विश्व कप के 'चोकर्स' कहे जाने वाले दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को ग्रुप-एक के महत्वहीन मुकाबले में सोमवार को आठ विकेट से पराजित कर आईसीसी ट्वंटी-20 विश्व कप से विजयी विदाई ली। दोनों ही टीमें इस मुकाबले से पहले ही सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी थीं और परिणाम के लिहाज़ से इस मैच का कोई महत्व नहीं रह गया था।  
    
उन्होंने कहा 'मुझे नहीं पता कि अगले विश्व कप में मैं खेल सकूंगा या नहीं। मेरे कुछ बाल पक गए हैं और पता नहीं अगले चार सालों में क्या होगा। विश्व कप जीतना हमारी टीम के लिए सब कुछ है और इसके लिए मुझसे जितना संभव होगा मै जरुर करुंगा।' (वार्ता)