शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Trevor Houns, Cricket Australia
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मार्च 2017 (21:52 IST)

ट्रेवर होंस बने ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ता प्रमुख

Trevor Houns
मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वंटी-20 में अपनी खराब रैंकिंग में सुधार करने की दिशा में काम करते हुए ट्रेवर होंस को राष्ट्रीय चयनकर्ता पैनल का प्रमुख नियुक्त किया है। वनडे तथा टेस्ट मैचों में दूसरी रैंकिंग पर विराजमान ऑस्ट्रेलिया की ट्वंटी-20 रैंकिंग 7वीं है। सीए ने रैंकिंग में सुधार के लिए अपने संरचनीय ढांचे में परिवर्तन किया है। 
होंस ने नवंबर में पूर्व मुख्य चयनकर्ता रोड मार्श के पद छोड़ने के बाद अंतरिम चेयरमैन के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी और अब उन्हें पूर्णकालिक तौर पर मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज तथा चयनकर्ता पैनल में शामिल मार्क वॉ तथा ग्रेग चैपल और कोच डैरेन लेहमैन अपने पदों पर कायम हैं।
 
होंस का यह कार्यकाल 2020 तक रहेगा। चैपल तथा लेहमैन टेस्ट तथा वनडे के लिए टीमों का चयन करेंगे जबकि कोच तथा वॉ ट्वंटी -20 मैचों के लिए टीम चुनेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हॉकी शिविर में जूनियर टीम के 11 खिलाड़ियों को जगह