• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tour of India Bangladesh Cricket Board
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (19:46 IST)

भारत दौरे से पहले क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नज़मुल हसन ने मेहदी हसन मिराज को जमकर लताड़ा

भारत दौरे से पहले क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नज़मुल हसन ने मेहदी हसन मिराज को जमकर लताड़ा - Tour of India Bangladesh Cricket Board
ढाका। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने भारत दौरे से पहले खिलाड़ियों की हड़ताल में शामिल होने के लिए ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को जमकर लताड़ा। 
 
बंगलादेश क्रिकेटरों ने अपनी वेतन संबंधी मांगों को लेकर हड़ताल कर दी थी जिससे अगले महीने उनके भारत दौरे पर भी संशय पैदा हो गया था। हालांकि बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया जिसके बाद खिलाड़ियों ने हड़ताल समाप्त कर दी। कप्तान शाकिब अल हसन भी इस हड़ताल में शामिल थे। 
 
रिपोर्ट के अनुसार नजमुल हसन ने टीम की बैठक में मिराज पर नाराजगी जताते हुए कहा, मिराज मैंने तुम्हारे लिए क्या नहीं किया। तुमने मेरा फोन नहीं उठाया। लेकिन आज के बाद मैं तुम्हारा फोन नंबर ही लिस्ट से हटा दूंगा। बीसीबी के अध्यक्ष पर बाद में मेहदी और टीम के अन्य साथियों ने हालांकि नाराजगी जाहिर की है। 
 
बंगलादेश के क्रिकेटरों ने बुधवार को बीसीबी के साथ बैठक के बाद अपनी हड़ताल समाप्त कर दी थी जिसमें घरेलू क्रिकेटरों और महिला क्रिकेटरों की वेतन वृद्धि जैसी मांगे शामिल थीं। टेस्ट और टी-20 टीम टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा, हमारी बातचीत सफल रही थी और बंगलादेशी बोर्ड के अध्यक्ष तथा निदेशकों ने हमारी मांगे मान ली हैं। 
 
बंगलादेशी टीम अब 3 नवंबर से शुरू होने वाले भारत दौरे पर आएंगी जहां 3 ट्वंटी 20 और 2 टेस्टों की सीरीज खेली जानी है। भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में गुरुवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है जबकि विराट कोहली को आराम दिया गया है।
ये भी पढ़ें
पहले ट्रायल में सचिन तेंदुलकर का भी नहीं हुआ था सिलेक्शन