रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tom Latham, India-New Zealand ODI, Indian spinner
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (18:31 IST)

टॉम लाथम ने बनाई स्पिनरों से निपटने की रणनीति

Tom Latham
पुणे। भारत के खिलाफ पहले वनडे में मिली जीत में नाबाद शतक जमाने वाले न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने कहा कि वह भारतीय स्पिनरों के खिलाफ लप्पे लगाने की बजाय स्वीप शाट खेलना पसंद करेंगे। लाथम ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम पर भारतीय स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप शाट खेले।
 
लाथम ने आज कहा, हर कोई अलग-अलग हालात में स्पिन को अलग तरीके से खेलता है।  भारतीयों का तरीका अलग है। वे इन हालात में खेलने के आदी हैं और उन्होंने अपना खेल  दिखाया । उन्होंने कहा, मैंने अपने पूरे करियर में स्वीप शाट खेला है। ऊंचे शाट खेलने की बजाय मुझे यह आसान लगता है। 
 
पिछले साल कीवी टीम के भारत दौरे पर अच्छे रन बनाने  वाले लाथम ने दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, दूसरों को ऊंचे शाट खेलना आसान लगता है। अलग-अलग हालात में अलग रणनीति बनानी जरूरी होती है। 
 
लाथम ने  कहा, सफलता की कुंजी के बारे में कुछ नहीं कह सकता। हमने काफी तैयारियां की हैं और स्पिन पर फोकस किया है। पिछले साल भी हम यहां खेले थे और इस सत्र में ऑस्ट्रेलिया को  खेलते देखा है। मैंने स्पिनरों का सामना करने की बहुत तैयारी की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोच्चि टस्कर्स को बीसीसीआई देगा भारी मुआवजा