शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Technique helpful, Sachin
Written By
Last Updated :दुबई , मंगलवार, 24 मई 2016 (09:07 IST)

सचिन ने किया क्रिकेट में तकनीक का समर्थन

सचिन ने किया क्रिकेट में तकनीक का समर्थन - Technique helpful, Sachin
दुबई। चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को कहा कि वह क्रिकेट में तकनीक के इस्तेमाल का समर्थन करते हैं हालांकि वह तीसरे अंपायर द्वारा आउट करार दिए जाने वाले पहले बल्लेबाज थे।
सचिन ने कहा,'जब तकनीक का सवाल आता है तो मैं हमेशा इसके इस्तेमाल का पक्षधर हूं हालांकि मैं तकनीक के इस्तेमाल से आउट दिया जाने वाला पहला बल्लेबाज था जब 1992 में दक्षिण अफ्रीका में मुझे तीसरे अंपायर ने आउट दिया था।' 
 
उन्होंने यहां दुबई स्थित भारतीय हेल्थकेयर फर्म एस्टेर फार्मेसी के लांच के मौके पर कहा,'2002 में जब हमारे ड्रेसिंग रूम में लैपटॉप आया तो हमें लगा कि इसका यहां क्या काम है। बाद में इससे हमें काफी मदद मिली। तकनीक के कारण हमारी टीम बैठकें और बेहतर हो गईं। तकनीक से हमेशा मदद मिलती है।' (भाषा)  
 
ये भी पढ़ें
युवा खिलाड़ियों को मौका देना सही फैसला: गावस्कर