बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India West Indies Cricket Board
Written By
Last Modified: पोर्ट ऑफ स्पेन , बुधवार, 28 जून 2017 (20:56 IST)

शेष सीरीज के लिए विंडीज ने उतारे दो नए चेहरे

Team India
पोर्ट ऑफ स्पेन। विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के साथ चल रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के शेष तीन मैचों के लिए काइल होप और सुनील एब्रिस के रूप में दो नए चेहरे अपनी 13 सदस्यीय टीम में शामिल किए हैं। भारत से पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही कैरेबियाई टीम में होप और सुनील अब जोनाथन कार्टर और केसरिक विलियम्स की जगह लेंगे। वेस्टइंडीज के मौजूदा विकेटकीपर शाई होप के भाई काइल घरेलू क्रिकेट में त्रिनिदाद एंड टोबैगो टीम का नेतृत्व करते हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज सुनील विंडवार्ड आईलैंड के लिए खेलते हैं।
 
क्रिकेट विंडीज में चयनकर्ता अध्यक्ष कर्टनी ब्राउन ने कहा कि एदोनों ही नएखिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं और इनके घरेलू प्रदर्शन के आधार पर इन्हें चुना गया है। उन्होंने कहा" काइल ने श्रीलंका दौरे पर ए टीम के लिएअच्छा खेल दिखाया था जबकि सुनील ने 50 ओवर प्रारूप में हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ इनके पास अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका रहेगा।
 
भारत और विंडीज के बीच तीसरा वनडे शुक्रवार को एंटीगा में खेला जाना है और इसके बाद चौथा वन-डे भी इसी जगह पर होगा। इसके बाद टीम जमैका जाएगी, जहां वे आखिरी वन-डे और एकमात्र ट्वेंटी 20 मैच खेलेगी। भारत ने पहला मैच बारिश से रद्द होने के बाद दूसरा मैच 105 रन से जीता था। विंडीज टीम इस प्रकार है- जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, देंवेद्र बिशू, रोस्टन चेज, मिगुएल कमिंस, काइल होप, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस, जेसन मोहम्मद, एश्ले नर्स, कीरोन पावेल और रोवमैन पावेल। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
प्रो कबड्डी में भी आईपीएल की तरह होंगे प्लेऑफ