शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India, Jaspreet Bumrah
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 सितम्बर 2019 (19:24 IST)

Team india को करारा झटका, जसप्रीत बुमराह द. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से बाहर

Team india को करारा झटका, जसप्रीत बुमराह द. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से बाहर - Team India, Jaspreet Bumrah
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की पीठ में खिंचाव (हल्का फ्रेक्चर) होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। 
ALSO READ: ऑस्ट्रलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली ने जसप्रीत बुमराह को बताया इस समय का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज 
बुमराह का बाहर होना भारतीय टीम के लिए करारा झटका है क्योंकि टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने बराबरी की थी। बुमराह की जगह उमेश यादव (Umesh Yadav) को शामिल किया गया है।
 
आगामी गांधी-मंडेला टेस्ट सीरीज में उतरने जा रही टीम इंडिया में उमेश यादव की लंबे अरसे के बाद वापसी हुई है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 से 6 अक्टूबर तक विशाखापट्‍टनम में खेला जाएगा।
दरअसल जसप्रीत बुमराह की चोट का नियमित रूप से रेडियोलॉजिकल स्क्रीनिंग के दौरान पता चला है। उन्हें अब बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैबिलिटेशन से गुज़रना होगा।
 
एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने बुमराह की चोट के चलते अब टेस्ट टीम में उमेश यादव को शामिल करने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
 
2018 में ऑस्ट्रेलिया में खेले आखिरी बार उमेश : तेज गेंदबाज उमेश ने अपना आखिरी टेस्ट भारत की ओर से वर्ष 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था। ऐसे में बुमराह का टीम से बाहर होना बड़ा झटका है, जो फिलहाल बढ़िया फार्म में खेल रहे थे और वेस्टइंडीज के दौरे पर दो टेस्टों में हैट्रिक सहित 13 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उमेश ने अब तक भारत की तरफ से 41 टेस्ट मैचों में 33.47 की औसत से 119 विकेट लिए हैं।

बुमराह का बांग्लादेश के खिलाफ खेलना भी संदिग्ध : बुमराह की चोट गंभीर है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने हालांकि कहा कि बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से भी बाहर रह सकते हैं। इस श्रृंखला में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं जो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भारत तीन से 26 नवंबर के बीच खेलेगा।
 
7 से 8 सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे बुमराह : पता चला है कि जसप्रीत बुमराह कम से कम 7 से 8 सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे। जिसका मतलब है कि वह नवंबर तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रहेंगे। BCCI ने कहा कि अच्छी बात यह है कि उनकी चोट का शुरुआती चरण में ही पता चल गया और इसलिए इसे ठीक होने में दो महीने से अधिक का समय नहीं लगेगा। अन्यथा इस तरह की चोट ठीक होने में लंबा वक्त लगता है।
 
टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और शुभमन गिल।