शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. T20 World Cup,Pakistan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 फ़रवरी 2016 (19:09 IST)

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाक टीम को मिली हरी झंडी

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाक टीम को मिली हरी झंडी - T20 World Cup,Pakistan
कराची। पाकिस्तान सरकार ने अपनी क्रिकेट टीम को अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत जाने की अनुमति दे दी, लेकिन टीम के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम करने का अनुरोध किया है।
इस मसले पर काफी समय से चली आ रही अटकलबाजी को विराम देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि सरकार ने 8 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए भारत जाने की अनुमति दे दी है।
 
शहरयार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मुझे खुशी है कि हमारी सरकार ने टीम को भारत जाने की अनुमति दे दी है। हमने आईसीसी से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए भारत में सुरक्षा के खास इंतजाम करने को कहा है।
 
पीसीबी ने कहा था कि आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम तभी भारत जाएगी जब उसे सरकार से मंजूरी मिल जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि टूर्नामेंट से नाम वापस लेने पर उसे आईसीसी को भारी जुर्माना भरना होगा।
 
पाकिस्तान को टी20 विश्व कप में 16 मार्च को एक क्वालीफायर से खेलना है, जबकि भारत से उसका सामना 19 मार्च को धर्मशाला में होगा। टूर्नामेंट के दौरान सैकड़ों पाकिस्तानियों के भारत जाने की उम्मीद है। पीसीबी अध्यक्ष ने आईसीसी ने उनका इंतजाम करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत में टी-20 विश्व कप देखने जाने वालों के लिए वीजा और अन्य इंतजाम किए जाएंगे।’