• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. T20 World Cup championship, India Sri Lanka T20 Match
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 21 जनवरी 2016 (17:52 IST)

श्रीलंका से 3 टी20 मैच खेलेगा भारत

T20 World Cup championship
मुंबई। भारत अगले महीने नौ फरवरी से टी-20 विश्व चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा जिसका दूसरा मैच दिल्ली की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। 
सीरीज का पहला मैच नौ फरवरी को पुणे में, 12 फरवरी को दिल्ली में जबकि तीसरा और अंतिम मैच 14 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस सीरीज को भारत के लिए उसकी मेजबानी में मार्च में होने वाले विश्व टी-20 टूर्नामेंट से पहले एक अभ्यास सीरीज के तौर पर माना जा रहा है। वर्ष 2014 के टी-20 विश्वकप में श्रीलंका ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
 
भारत की मेजबानी में इस वर्ष आठ मार्च से तीन अप्रैल तक टी-20 विश्वकप खेला जाना है। टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी जमीन पर वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज खेल रही है और वहां से लौटने के एक सप्ताह बाद ही उसे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलनी है। 
 
भारत वनडे सीरीज में 0-4 से पिछड़ा हुआ है और पांचवां मैच 23 जनवरी को पूरा हो जाने के बाद उसे ऑस्ट्रेलिया से तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। (वार्ता)