• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suryakumar Yadav achieves feat during his blazing knock against windies
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 अगस्त 2023 (17:15 IST)

सूर्यकुमार यादव बने चौथे सबसे सफल भारतीय टी-20 बल्लेबाज, पहुंचे 100 छक्कों तक

सूर्यकुमार यादव बने चौथे सबसे सफल भारतीय टी-20 बल्लेबाज, पहुंचे 100 छक्कों तक - Suryakumar Yadav achieves feat during his blazing knock against windies
गयाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 44 गेंदों में 83 रन बनाने वाले SuryaKumar Yadav सूर्यकुमार यादव ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। वह भारत के चौथे सबसे सफल भारतीय टी-20 बल्लेबाज बन गए हैं और शिखर धवन से आगे निकल गए हैं।
सबसे छोटे प्रारुप में सूर्यकुमार यादव ने अब तक 51 मैचों में 174 की स्ट्राइक रेट से 1762 रन बनाए हैं। वह शिखर धवन के 68 मैच में 126 की स्ट्राइक रेट से बनाए गए 1759 रनों से आगे निकल गए हैं। सूर्यकुमार यादव से आगे अब केए ल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ही खड़े हैं। जिन्हें अब चयनकर्ताओं ने छोटे प्रारुप में मौके देने बंद कर दिए हैं।
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव इस प्रारुप में 100 छक्कों तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 49 पारियों और 1007 गेंदों में किया। उनसे आगे वेस्टइंडीज के ही सलामी बल्लेबाज हैं जिन्होंने 100 छक्के लगाने में 42 पारियां ली थी।

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव पहले दो मैचों में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। 84 रनों की पारी नहीं भी आती तो भी वह आईसीसी टी-20 रैंकिंग के शीर्ष बल्लेबाज बने रहते। फिलहाल उनके 915 अंक हैं और दूसरे बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से वह करीब 80 अंक आगे चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें
2023 में सर्वाधिक डोप टेस्ट हुआ ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा का, 5 महीने में दिए 58 सैंपल