रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suranga Lakmal, Sri Lanka, Zimbabwe
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (19:22 IST)

सुरंगा लकमल पर दुर्व्यवहार के लिए लगा जुर्माना

सुरंगा लकमल पर दुर्व्यवहार के लिए लगा जुर्माना - Suranga Lakmal, Sri Lanka, Zimbabwe
कोलम्बो। श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल पर जिम्बाब्वे के ओपनर चामू चिभाभा पर खतरनाक तरीके से गेंद फेंकने के आरोप में मैच फीस के 50 फीसदी जुर्माना लगा है। 
             
यह घटना सोमवार को बुलावायो एकदिवसीय मैच के दौरान दूसरे अोवर में तब हुई जब चिभाभा ने अपने शॉट पर कोई रन नहीं लिया और वह क्रीज पर मौजूद थे लेकिन लकमल ने चिभाभा की तरफ खतरनाक तरीके से गेंद फेंकी जो उन्हें न लगकर विकेटकीपर के पास गई। 
             
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को एक बयान में कहा, लकमल द्वारा फेंकी गई गेंद बल्लेबाज को न लगकर विकेटकीपर के पास चली गई लेकिन गेंदबाजों द्वारा इस तरह की घटनाएं खेल भावना के विपरीत है।
 
लकमल पर दो अयोग्य प्वाइंट भी लगाए गए हैं। यदि खिलाड़ी के खाते में दो साल के अवधि के दौरान चार से सात अयोग्य अंक जुड़ जाते हैं तो वे दो निलंबन अंक में बदल जाते हैं। इससे एक टेस्ट या दो एकदिवसीय या टी20 मैचों में जो भी पहले आएगा उसका प्रतिबंध लग सकता है। लकमल ने इस अपराध और जुर्माने को स्वीकार कर लिया जिसके बाद इस पर सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ये हैं नोटबंदी के हीरो, क्या आपके आसपास हैं...