• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sunrisers v/s Delhi Daredevils
Written By
Last Updated :हैदराबाद , रविवार, 1 मई 2016 (07:24 IST)

वार्नर की धमाकेदार पारी, सनराइजर्स जीता

वार्नर की धमाकेदार पारी, सनराइजर्स जीता - Sunrisers v/s Delhi Daredevils
हैदराबाद। कप्तान डेविड वार्नर की एक और धमाकेदार पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को बारिश से प्रभावित आईपीएल के एक मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 15 रन से हरा दिया। 
 
 
 
 
बारिश और तेज हवाओं के कारण मैच एक घंटा देरी से शुरू हुआ। बाद में उप्पल के स्टेडियम में वार्नर के बल्ले से तूफानी रन वर्षा हुई। वार्नर ने 50 गेंदों पर नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 92 रन बनाए। उन्होंने इस बीच केन विलियमसन (38 गेंदों पर 50 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की।
 
डेथ ओवरों में मोएजेस हेनरिक्स ने 14 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन की तूफानी पारी खेली। इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले सनराइजर्स ने पांच विकेट पर 194 रन का दमदार स्कोर खड़ा किया।
 
आरसीबी ने बड़े लक्ष्य के सामने कप्तान विराट कोहली का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन केएल राहुल (28 गेंदों पर 51 रन) ने अर्धशतक जमाया जबकि एबी डिविलियर्स ने 32 गेदों पर 47 रन की पारी खेली। सचिन बेबी (27) और केदार जाधव (नाबाद 25) की पारियां भी हार का अंतर कम ही कर पाई क्योंकि आरसीबी आखिर में छह विकेट पर 179 रन तक ही पहुंच पाया। 
सनराइजर्स की यह सातवें मैच में चौथी जीत है और अब वह आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। आरसीबी को छठे मैच में चौथी हार झेलनी पड़ी है और उसके अभी केवल चार अंक हैं। 
 
राहुल ने फिर से साबित किया कि वह लंबी अवधि ही नहीं छोटे प्रारूप में भी प्रभावी हैं। उन्होंने 26 गेंदों पर लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और हेनरिक्स की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। राहुल ने छह चौके और एक छक्का लगाया। डिविलियर्स को दो जीवनदान मिले। जब वह 17 रन पर थे तब दीपक हुड्डा ने उनका कैच छोड़ा लेकिन शेन वाटसन (2) इतने भाग्यशाली नहीं रहे। दूसरा रन लेने के प्रयास में वह बरिंदर सरण के थ्रो पर रन आउट हो गये।
 
डिविलियर्स ने हेनरिक्स पर लगातार दो छक्के जड़कर अपने तेवर दिखाए लेकिन सरण की गेंद पर विलियमसन ने उनका कैच में लेने में गलती नहीं की। पिछले तीन साल में आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे सचिन बेबी ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाकर अंतिम एकादश में अपने चयन को सही ठहराने के सार्थक प्रयास किए। जाधव ने भी अपनी नाबाद पारी में दो छक्के लगाए।
 
इससे पहले सनराइजर्स ने पावरप्ले के शुरुआती छह ओवरों में वार्नर के कुछ आकषर्क शाट की बदौलत 49 रन बनाए और इस बीच शिखर धवन (11) का विकेट गंवाया। पिछले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके फार्म में वापसी करने वाले धवन ने गेंदबाज केन रिचर्डसन को आसाद कैच दे दिया।
 
वार्नर ने इसके बाद परवेज रसूल पर छक्का जमाया और जब उनके हमवतन ऑस्ट्रेलियाई रिचर्डसन अपना अगला स्पैल करने के लिए आए तो वार्नर ने दो छक्कों और एक चौके से उनका स्वागत किया। तबरेज शम्सी की गेंद भी उन्होंने लांग आन पर छह रन के लिए भेजी। इसके बाद अगली गेंद भी वह सीमा रेखा के पार भेजना चाहते थे लेकिन मुस्तैद डिविलियर्स को आसान कैच दे बैठे।
 
विलियमसन ने वार्नर के साथ सहयोगी की भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड के इस भरोसेमंद बल्लेबाज ने इस बीच टी20 में 2000 रन भी पूरे किए। उन्होंने अपना 11वां अर्धशतक पूरा करने लिए 37 गेंद खेली लेकिन इसके तुरंत बाद शेन वाटसन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। विलियमसन ने सात चौके लगाये। अब डेथ ओवरों की जिम्मेदारी हेनरिक्स पर थी। उन्होंने रिचर्डसन पर दो छक्के जड़कर अपने तेवर दिखाए। रिचर्डसन ने 45 रन देकर दो विकेट लिए। इनमें से आखिरी दो ओवरों में उन्होंने 32 रन लुटाये। हेनरिक्स ने शम्सी पर छक्का और चौका लगाया लेकिन वाटसन के सामने उनकी नहीं चली जिन्होंने आखिरी ओवर में केवल छह रन दिये। वाटसन ने 33 रन देकर एक विकेट लिया। (भाषा)