गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steven Smith, Indian cricket team
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 जनवरी 2017 (19:48 IST)

भारत में सीनियरों को निभानी होगी बड़ी जिम्मेदारी : स्टीवन स्मिथ

भारत में सीनियरों को निभानी होगी बड़ी जिम्मेदारी : स्टीवन स्मिथ - Steven Smith, Indian cricket team
मेलबोर्न। भारत के खिलाफ अगले महीने शुरू हो रहे अपने दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टीम को चेताते हुए कहा है कि 'टीम इंडिया' से यदि उसी की धरती पर पार पाना है तो सीनियर खिलाड़ियों को आगे आते हुए बड़े स्कोर करने होंगे।
स्मिथ ने कहा कि 'टीम इंडिया' खुद की मेजबानी में बेहद सशक्त टीम है और किसी भी टीम के लिए उसे हराना आसान नहीं है। हमें 'टीम इंडिया' के खिलाफ आक्रामक अंदाज में खेलना होगा तथी हम दबावमुक्त होकर खेल सकते हैं। 
 
कप्तान ने कहा कि डेविड वॉर्नर गजब की फॉर्म में हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें भारतीय विकेटों में खेलने का अपार अनुभव है। वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी काफी खेल चुके हैं और अगले महीने से शुरू हो रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में उनसे बहुत-सी उम्मीदें हैं। स्मिथ और वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर तो काफी सफल रहे हैं वॉर्नर ने पिछले 2-3 वर्षों में विदेशी धरती पर टेस्ट मैचों में 1 भी शतक नहीं जड़ा है। 
 
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में सबसे अहम है कि टीम के सीनियर खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी समझें और बड़ा स्कोर खड़ा करें। हम श्रीलंका के खिलाफ अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन हम वापसी करने में सक्षम हैं। 
 
वॉर्नर समेत टीम के सीनियर बल्लेबाजों को भारतीय बल्लेबाज करुण नायर की तरह दोहरा या तिहरा शतक जमाना होगा तभी हम भारतीय टीम पर दबाव बनाने में सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में पाकिस्तान की तरह ही विश्वस्तरीय स्पिनर हैं। हमने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी की है और यदि हम अपने खेल पर नियंत्रण रखते हुए खेल सकें तो इसका कोई कारण नहीं है कि हम 'टीम इंडिया' को उसी की धरती पर न परास्त कर सकें।
 
स्मिथ ने कहा कि भारतीय स्पिनरों के खिलाफ हमें अपना डिफेंस मजबूत रखना होगा। धैर्य के साथ खेलते हुए अच्छी गेंदों का इंतजार करना होगा। अनावश्यक जोखिम न उठाते हुए अपने विकेट की कीमत को समझना होगा। हमें अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा और यदि हम ऐसा कर सके तो निश्चित रूप से हमें सीरीज जीतने से कोई नहीं रोक सकेगा। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने 2004 में पिछली बार भारतीय धरती पर कोई सीरीज जीती थी। (वार्ता)