• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Smith, Ajinkya Rahane, Indian Cricket Team
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 मार्च 2017 (23:19 IST)

स्मिथ ने की रहाणे और टीम इंडिया को बीयर की पेशकश

स्मिथ ने की रहाणे और टीम इंडिया को बीयर की पेशकश - Steve Smith, Ajinkya Rahane, Indian Cricket Team
धर्मशाला। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भारत मंगलवार को आईपीएल के अपने साथी अजिंक्य रहाणे और भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे और उन्होंने उन्हें बीयर की पेशकश की। दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला में काफी कड़वाहट भी भरी रही। 
 
भारत ने इसे 2-1 से जीता। स्मिथ ने अपनी भावनाओं को काबू नहीं रख पाने के लिए माफी भी मांगी और मैच के बाद उन्होंने भारत के कार्यवाहक कप्तान रहाणे से संक्षिप्त बातचीत भी की। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान स्मिथ ने एबीसी ग्रैंडस्टैंड से कहा, मैंने (रहाणे से) कहा कि अगले सप्ताह मिलते हैं। वे आईपीएल की मेरी टीम में हैं।
 
उन्होंने कहा, मैंने उससे कहा कि क्या हम श्रृंखला के आखिर में उनके साथ ड्रिंक करने के लिए आ जाएं। उसने कहा वह उनसे बात करेगा। अजिंक्य के साथ हमारे अच्छे रिश्ते हैं। वह मेरी आईपीएल टीम में है और अगले सप्ताह मैं उसके साथ रहूंगा। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
कुसाल मेंडिस के शतक से श्रीलंका का मजबूत स्कोर