रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Smith
Written By
Last Updated :बर्मिंघम , शनिवार, 3 जून 2017 (14:56 IST)

गेंदबाजों के प्रदर्शन से स्मिथ नाराज, बोले...

गेंदबाजों के प्रदर्शन से स्मिथ नाराज, बोले... - Steve Smith
बर्मिंघम। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में गेंदबाजों के प्रदर्शन को शर्मनाक बताया है। जीत के लिए 33 ओवरों में 235 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 ओवरों में 3 विकेट 53 रन पर गंवा दिए थे लेकिन बारिश ने उसके लिए संकटमोचक का काम किया।
 
स्मिथ ने मैच के बाद कहा कि यह हमारे गेंदबाजों के बदतर प्रदर्शन में से एक है। हमने विकेट के दोनों तरफ गेंदबाजी की और उन्हें खुलकर खेलने के मौके दिए। यह बहुत खराब गेंदबाजी थी। 
 
उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि अब यह प्रदर्शन दोहराया नहीं जाएगा। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को श्रेय जाता है जिन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया। केन ने बेहतरीन शतक बनाया लेकिन हमारी गेंदबाजी भी खराब थी। 
 
उन्होंने स्वीकार किया कि बारिश ने उनकी टीम को बचा लिया। उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के लिए बारिश होना अच्छा नहीं था। हमें अब हर मैच फाइनल की तरह खेलना होगा, वहीं कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मौसम पर किसी का वश नहीं है वरना हालात अलग होते। हमें इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कुंबले से विवाद पर आया विराट का बयान