• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve O'Keefe fined for highly inappropriate comments
Written By
Last Updated :सिडनी , शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017 (10:45 IST)

ओकीफी ने नशे में कर दी आपत्तिजनक टिप्पणी, जुर्माना

Australian cricketer
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट स्टार स्टीफन ओकीफी पर एक क्रिकेट समारोह के दौरान नशे की हालत में बेहद अनुचित टिप्पणी करने के लिए 20 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के हाल के भारत दौरे में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ओकीफी को इस साल ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। 
 
यह दूसरा अवसर है जबकि यह 32 वर्षीय खिलाड़ी शराब के नशे में धुत होने के कारण परेशानी में पड़ा है। पिछले साल उन्हें सिडनी के एक होटल में गलत व्यवहार करने के लिए जुर्माना भरना पड़ा था। 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के महाप्रबंधक (टीम प्रदर्शन) पैट होवार्ड ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हमारे किसी भी खिलाड़ी के अस्वीकार्य व्यवहार के लिए कोई स्थान नहीं है और हमारा इस मामले में शून्य सहिष्णुता का रवैया कायम है। 
 
उन्होंने कहा कि हम वास्तव में इस घटना से निराश हैं और यह स्टीफन के हाल के भारत दौरे में मैदानी प्रदर्शन पर भारी पड़ गया है। ओकीफी ने कहा कि उन्हें सजा स्वीकार है और वे इसके लिए खास काउंसिलिंग से गुजरेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि एनएसडब्ल्यू के आधिकारिक क्रिकेट समारोह में मैं नशे में धुत था और मैंने बेहद अनुचित टिप्पणी की। इसके लिए कोई बहाना नहीं है और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और बिना शर्त माफी मांगता हूं। ओकीफी ने अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 27.30 की औसत से 33 विकेट लिए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात लायंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कौन जीतेगा आज आईपीएल में?