सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Stephen Finn, West Indies
Written By
Last Updated :लंदन , बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (12:43 IST)

इंग्लैंड वनडे टीम में स्टीवन फिन शामिल

इंग्लैंड वनडे टीम में स्टीवन फिन शामिल - Stephen Finn, West Indies
लंदन। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली की जगह स्टीवन फिन को टीम में शामिल किया है। 
               
26 वर्षीय यॉर्कशायर ऑलराउंडर विली भारत के खिलाफ पिछले महीने कोलकाता में हुए तीसरे वनडे में कंधे में चोट खा बैठे थे। इसके बाद वे टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए थे। शुक्रवार को विली के कंधे का ऑपरेशन हुआ और अब वे अप्रैल तक मैदान से बाहर रहेंगे। 
                
विली की जगह तेज गेंदबाज स्टीवन फिन को टीम में शामिल किया गया है। 27 वर्षीय फिन इस समय दुबई में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेल रहे हैं। 
                
इंग्लैंड की टीम बुधवार को वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी जहां वे 25 और 27 फरवरी को दो अभ्यास मैच तथा तीन, पांच और नौ मार्च को वनडे मैच खेलेगी। (वार्ता)