• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 अगस्त 2017 (15:21 IST)

श्रीलंका सितंबर में पाकिस्तान का दौरा करने को तैयार

श्रीलंका सितंबर में पाकिस्तान का दौरा करने को तैयार - Sri Lanka
कोलंबो। श्रीलंका 8 साल बाद एक बार फिर से अगले महीने सितंबर में पाकिस्तान का दौरा करने पर सहमत हो गया है, जहां वह मेजबान टीम के साथ 1 ट्वंटी-20 मैच खेल सकता है। श्रीलंका को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सितंबर में पाकिस्तान के साथ 3 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज खेलनी है जिसका 1 मैच लाहौर में खेला जा सकता है। 
 
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष तिलंगा सुमातिपाला ने कोलंबो में हुई एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की वार्षिक आमसभा की बैठक में कहा कि मुझे अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने में कोई समस्या नहीं है। हमारी सुरक्षा विशेषज्ञ टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया है और वहां पर सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया है। कोलंबो। श्रीलंका 8 साल बाद एक बार फिर से अगले महीने सितंबर में पाकिस्तान का दौरा करने पर सहमत हो गया है, जहां वह मेजबान टीम के साथ 1 ट्वंटी-20 मैच खेल सकता है। श्रीलंका को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सितंबर में पाकिस्तान के साथ 3 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज खेलनी है जिसका 1 मैच लाहौर में खेला जा सकता है। 
 
सुमातिपाला ने कहा कि सितंबर में हमें पाकिस्तान के साथ 3 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज खेलनी है और हम उनमें से 1 मैच लाहौर में खेलना चाहते हैं। श्रीलंका को पाकिस्तान का दौरा करने में कोई समस्या नहीं है। 
 
श्रीलंका की टीम इससे पहले 2009 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी, जहां लाहौर में मेहमान टीम को लेकर जा रही एक बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में श्रीलंका के 6 खिलाड़ी घायल हो गए थे। इसके अलावा 6 सुरक्षाकर्मियों और 2 नागरिकों की मौत हो गई थी। उस हमले के बाद से जिम्बाब्वे को छोड़कर किसी भी देश ने अब तक पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 
 
एसएलसी अध्यक्ष ने एशिया के पड़ोसी देशों से पाकिस्तान में फिर से क्रिकेट को बहाल करने के लिए उसकी मदद करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मैं सभी सदस्य देशों से अनुरोध करता हूं कि वे पाकिस्तान में फिर से क्रिकेट को बहाल करने में अपनी भूमिका निभाएं। 
 
सुमातिपाला ने कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लंदन में भी आतंकी हमले हुए लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद क्रिकेट चलता रहा इसलिए हमें उन्हें मदद करने की जरूरत है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारतीय टीम ने किया श्रीलंका का क्लीन स्वीप, पांच खास बातें