मुझे अपनी क्षमता पर विश्वास था : लोकेश राहुल
हरारे। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच और अपने पदार्पण वनडे में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने वाले लोकेश राहुल ने कहा कि वे अपने प्रदर्शन से बेहद उत्साहित हैं और उन्हें अपनी क्षमता पर पूरा विश्वास था।
मुकाबले के बाद राहुल ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह एक शानदार प्रदर्शन था और इस शतकीय पारी से मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है। मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ मेरे पास अच्छे प्रदर्शन करने का शानदार मौका था और इस मौके को भुनाने पर मुझे बेहद खुशी है।
उन्होंने कहा कि मैंने आईपीएल में भी बेहतर प्रदर्शन किया था और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी इसी लय को बरकरार रखने के लक्ष्य के साथ उतरा था। मैंने मुकाबले में संभलकर शुरुआत की थी और एक बार निगाहें जम जाने के बाद बल्लेबाजी करना आसान हो गया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण टेस्ट सीरीज से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला था और मैं यहां गलती न करने के लिए प्रतिबद्ध था। मैं सीरीज के बचे हुए मैचों में भी अपनी इसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करूंगा।
उल्लेखनीय है कि 24 वर्षीय राहुल ने भारत की तरफ से 5 टेस्ट मैच खेलने के बाद अपना वनडे पदार्पण किया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 26 दिसंबर 2014 को मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। वे 5 टेस्टों में 2 शतक बना चुके हैं और अब वनडे की शुरुआत उन्होंने शतक के साथ की है। (वार्ता)