मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa, England test match
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जुलाई 2017 (22:10 IST)

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 340 रन से रौंदा

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 340 रन से रौंदा - South Africa, England test match
नॉटिंघम। तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर और लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज की घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन सोमवार को 340 रन से रौंदकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। 
          
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 474 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन मेजबान टीम 44.2 ओवर में 133 रन पर ढेर हो गई। फिलेंडर ने 10 ओवर में 24 रन पर तीन विकेट और केशव ने 12 ओवर में 42 रन तीन विकेट लिए। डुएन ओलिवियर ने 3.2 ओवर में 25 रन पर दो विकेट और क्रिस मोरिस ने छह ओवर में मात्र सात रन पर दो विकेट झटके। 
           
फिलेंडर को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। फिलेंडर ने पहली पारी में 48 रन पर दो विकेट और दूसरी पारी में 24 रन पर तीन विकेट लिए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 54 रन और दूसरी पारी में 42 रन बनाए।  
          
दक्षिण अफ्रीका की रनों के लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ यह दूसरी सबसे बड़ी जीत और ओवरऑल उसकी चौथी सबसे बड़ी जीत है। दक्षिण अफ्रीका ने जुलाई 1994 में इंग्लैंड को लॉर्ड्स में 356 रन से हराया था। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 343 रन पर घोषित कर इंग्लैंड के सामने 474 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया। 
         
इंग्लैंड की टीम अपने पांच विकेट 84 रन तक गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। फिलेंडर ने कीटन जेनिंग्स (3) और गैरी बैलेंस (4) को आउट कर मेजबान टीम को शुरूआत से ही बैकफुट पर ला दिया। रही सही कसर मोरिस ने कप्तान जो रूट (8) और एलिस्टेयर कुक (42) को आउट कर पूरी कर दी। 
            
केशव ने इंग्लैंड के मध्य और निचले क्रम को झकझोर दिया जबकि ओलिवियर ने लगातार दो गेंदों पर आखिरी दाे विकेट निकालकर इंग्लैंड की पारी समेट दी। कुक के 42 रन के अलावा जॉनी बेयरस्टो (16), बेन स्टोक्स (18) और मोइन अली (27) दहाई की संख्या में पहुंचने वाले तीन अन्य बल्लेबाज रहे। 
           
पिछले आठ वर्षों में यह पहली बार है जब इंग्लैंड की टीम किसी घरेलू टेस्ट में दोनों पारियों में कुल मिलाकर 100 ओवर भी नहीं खेल पाई। इंग्लैंड ने इस टेस्ट में कुल 96.1 ओवर खेले। इससे पहले इंग्लैंड 2009 में एशेज में हेडिंग्ले में दोनों पारियों में मिलाकर 100 ओवर नहीं खेल पाया था। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 27 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा। 
 
संक्षिप्त स्कोर- दक्षिण अफ्रीका 335 और नौ विकेट पर 343 रन पारी घोषित। इंग्लैंड 205 और 133 रन। 
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई कसर नहीं छोड़ेगा इंग्लैंड