गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sourav Ganguly's foundation helps Covid-19 warriors
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 जून 2020 (16:44 IST)

सौरव गांगुली की फाउंडेशन ने Covid-19 योद्धाओं की मदद की

सौरव गांगुली की फाउंडेशन ने Covid-19 योद्धाओं की मदद की - Sourav Ganguly's foundation helps Covid-19 warriors
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के फाउंडेशन ने चॉकलेट और च्यूइंगम बनाने वाली कंपनी 'मार्स रिगले' के साथ कोविड-19 महामारी के दौरान काम करने वाले डॉक्टरों, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और देखभाल करने वालों का सहयोग करने के लिए हाथ मिलाए। 
 
एक मीडिया बयान के अनुसार स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी मौजूदा संकट में अन्य लोगों की सुरक्षा और भलाई के लिए योद्धा बनकर डटे रहे। उनकी इस भावना और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना के प्रयास में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली आभार जताते हुए पश्चिम बंगाल डॉक्टर्स फोरम को मार्स रिगली उत्पादों सहित भेंट सौंपी। 
 
मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के पूरे कोविड विभाग में चॉकलेट वितरित की गई। इसके अनुसार यह छोटा-सा प्रयास 'शुक्रिया' कहने का सामूहिक तरीका था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लिएंडर पेस को लग रहा है कि 8वें ओलंपिक में खेलने का सपना साकार नहीं होगा