गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sourav Ganguly Dadagiri
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 मई 2017 (22:03 IST)

सौरव गांगुली अब दिखाएंगे 'दादागिरी'

सौरव गांगुली अब दिखाएंगे 'दादागिरी' - Sourav Ganguly Dadagiri
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रिय ‘दादा’ सौरभ गांगुली लोकप्रिय बंगाली रियलिटी शो ‘दादागिरी अनलिमिटेड सीजन 7’ के साथ छोटे पर्दे पर आ रहे हैं। क्षेत्रीय टीवी चैनल के लिए सौरभ ने 2009 में पहली बार ‘दादागिरी’ की मेजबानी की थी। 
 
सौरभ का कहना है कि मैं इस दुनिया से जुड़ा हुआ नहीं था। मैं खेल के मैदान से जुड़ा व्यक्ति हूं, लेकिन फिर भी इस दुनिया का हिस्सा बना। मुझे खुशी है कि हर एपिसोड में मैं इतने लोगों से मिलता हूं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा बहुत सुंदर रही, इतने लोगों से बात करने को मिला जो बेहद अच्छे और सरल थे, इसने मेरी आंखें खोलीं... अलग-अलग तरह के लोगों से मिलना, उनकी कहानियां सुनना, बतौर मेजबान आपको बेहद अलग व्यक्ति बना देता है। शो का प्रसारण 10 जून से शुरू हो रहा है। शनिवार, रविवार को रात साढ़े नौ बजे प्रसारित होने वाले इस शो में 69 एपिसोड होंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आईपीएल-10 से थम्पी, राणा, त्रिपाठी को हुआ बड़ा फायदा