शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Social Media on India Pakistan match
Written By
Last Updated : रविवार, 18 जून 2017 (15:08 IST)

सोशल मीडिया पर भी भारत और पाक के बीच रोमांचक जंग...

सोशल मीडिया पर भी भारत और पाक के बीच रोमांचक जंग... - Social Media on India Pakistan match
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला कुछ ही देर में शुरू हो रहा है। दोनों देशों के क्रिकेट फेंस में इस मुकाबले को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। दोनों टीमें एक ओर मैदान में मुकाबला करें गी तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फेंस की जंग भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलेगी।

सोशल मीडिया पर भारत के टॉस जीतने की खुशी स्पष्ट देखी गई। सर जडेजा के नाम से किए गए एक ट्वीट में कहा गया कि टॉस के बाद ही 50% टीवी सेट्स तोड़ दिए गए हैं। उन्हें पता है डेडी कोहली बॉस की तरह लक्ष्य का पीछा करते हैं। 

इसके जवाब में किंग कोहली के ट्वीट अकाउंट से कहा गया कि कोहली इस तरह हो गए हैं जैसे अब तेरा क्या होगा हरिया। कहा था ना सरफराज धोखा देगा।  
 
 
सागनिक ने ट्वीट कर कहा कि इंशाअल्लाह भारत अच्छा खेला। उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट किया है जिसमें सरफराज अहमद पूछ रहे हैं, फादर्स डे पर क्या गिफ्ट दू डैड। इस पर कोहली यह कहते दिखाई दे रहे हैं ‍कि बस हार के बाद रोना मत। बेटे को रोते हुए नहीं देख सकता मैं। 

द लाइंग लामा नामक ट्वीट अकाउंट से कहा गया कि पाकिस्तानी यह जाने बगैर ट्वीट पोल कर रहे हैं कि ट्विटर पर इंडिया कितना बड़ा है। एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि आज न आटा चाहिए, न डाटा चाहिए पाकिस्तान में सन्नाटा चाहिए।