गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iyer ruled out of first ODI due to shoulder injury
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 मार्च 2021 (00:12 IST)

श्रेयस अय्यर को लगी कंधे में गंभीर चोट, पहले वनडे से हुए बाहर

श्रेयस अय्यर को लगी कंधे में गंभीर चोट, पहले वनडे से हुए बाहर - Shreyas Iyer ruled out of first ODI due to shoulder injury
भारतीय बल्लेबाजी क्रम पर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज श्रेय्यस अय्यर के लिए इंग्लैंड से खेला जा रहा पहला वनडे अच्छा नहीं रहा। पहले तो बल्लेबाजी में वह मात्र 6 रन बना पाए इसके बाद वह फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए।
 
 
318 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैड के सलामी बल्लेबाज टी-20 मोड में दिख रहे थे। यह घटना इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर की है जब शारदुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टॉ के शॉट पर गेंद को रोकने के लिये श्रेयस ने डाइव लगाया। इसके बाद वह कंधा पकड़ कर दर्द से कराह उठे। कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या उनके पास आए। अय्यर को तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया।
बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी आयी कि अय्यर पहले वनडे में अब मैदान पर नहीं दिखेंगे क्योंकि उनके कंधे का स्कैन होगा। स्कैन होने से यह मतलब निकाला जा सकता है कि चोट गंभीर है। यह भी हो सकता है कि वह कम से कम अगले वनडे के लिए टीम में मौजूद न हों।
 
 
इससे पहले मार्क वुड की एक गेंद बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी चोटिल करके गई थी। रोहित की कोहनी से खून बहने लग गया था। फीजियो के साथ उनकी काफी देर तक बातचीत की और ऐसा लगा कि रोहित भी मैदान से बाहर जाएंगे लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी।
 
आईपीएल में खेलना भी संदिग्ध
 
श्रेयस अय्यर के बायें कंधे की हड्डी इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में क्षेत्ररक्षण के दौरान खिसक गई जिससे नौ अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल में उनके खेलने पर संदेह की स्थिति हो गई है।श्रेयस की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स पिछले आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी। कंधे की हड्डी खिसकने पर ठीक होने में छह सप्ताह लग जाते हैं और सर्जरी होने पर उससे भी अधिक समय लगता है।

सूर्यकुमार कर सकते हैं वनडे डेब्यू
 
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के बीच हमेशा ही चौथे नंबर की बल्लेबाजी के लिए जंग रही है। खासकर इंग्लैंड से हुई टी-20 सीरीज में। कई बार दोनों ही अंतिम ग्यारह का हिस्सा रहे। लेकिन अगर अय्यर वनडे सीरीज से बाहर होते हैं तो सूर्यकुमार यादव का रास्ता साफ हो जाएगा और टी-20 में धमाकेदार शुरुआत के बाद अब मुंबई इंडियन्स का यह बल्लेबाज वनडे में भी डेब्यू करता हुआ दिख सकता है। (वेबदुनिया डेस्क)