गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iyer, Ankit Bawne, Ankit Rajput, India A
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अगस्त 2018 (23:42 IST)

अय्यर और बावने के अर्द्धशतकों से भारत 'ए' ने श्रृंखला जीती

अय्यर और बावने के अर्द्धशतकों से भारत 'ए' ने श्रृंखला जीती - Shreyas Iyer, Ankit Bawne, Ankit Rajput, India A
बेंगलुरु। कप्तान श्रेयस अय्यर और सीनियर बल्लेबाज अंकित बावने के अर्द्धशतकों की मदद से भारत 'ए' ने दक्षिण अफ्रीका 'ए' को दूसरे टेस्ट में ड्रॉ पर रोकने के साथ 2 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से हरा दिया। भारत 'ए' ने पहला 4 दिवसीय टेस्ट 1 पारी और 30 रनों से जीता था।
 
 
आखिरी दिन सोमवार को 7 विकेट पर 294 रनों से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 25 रनों के भीतर 3 विकेट गंवा दिए। पूरी टीम 98.2 ओवरों में 319 रनों पर आउट हो गई। मोहम्मद सिराज ने 72 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि अंकित राजपूत ने 52 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
 
भारत 'ए' की दूसरी पारी 4 विकेट पर 181 रनों पर खत्म हुई। अय्यर ने 65 और बावने ने नाबाद 64 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। अय्यर ने 103 गेंदों का सामना करके 4 चौके और 4 छक्के लगाए। बावने ने 100 गेंद की अपनी पारी में 9 चौके लगाए। चाय के बाद बारिश होने पर मैच रद्द कर दिया गया। (भाषा)