रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shikhar Dhawan, India, Cricket News in Hindi
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 फ़रवरी 2017 (23:10 IST)

शिखर धवन की निगाहें चैम्पियंस ट्रॉफी से भारतीय टीम में वापसी पर

शिखर धवन की निगाहें चैम्पियंस ट्रॉफी से भारतीय टीम में वापसी पर - Shikhar Dhawan, India, Cricket News in Hindi
मुंबई। भारतीय टीम से बाहर शिखर धवन इंग्लैंड में जून में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले होने वाले कुछ घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने पर निगाह लगाए हैं। धवन ने यहां कहा कि निश्चित रूप से। इसके लिये मेरे पास दो से तीन महीने हैं और तीन से चार टूर्नामेंट हैं। 
मैं बेहतर करूंगा। मुझे लगता है कि अगर मैं इन टूर्नामेंट में अच्छा करूंगा तो मेरे लिए टीम में जगह बनाने का अच्छा मौका होगा। दिल्ली के 31 वर्षीय को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वन-डे की टीम में नहीं चुना गया था, उन्होंने पहले दो मैचों में एक और 11 रन बनाए थे। इस प्रारूप में उनका 76 मैचों में औसत 43 के करीब है।
 
वे मार्च 2016 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय की टीम में भी जगह नहीं बना सके हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अच्छा नहीं करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये भी उनकी अनदेखी की गई थी।
 
धवन कल से यहां शुरू होने वाली मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता की उत्तर क्षेत्र की टीम का हिस्सा हैं, उन्हें पूरा भरोसा है कि वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने से कहा कि सारे टूर्नामेंट मेरे लिए अहम हैं। अगर मुझे वापसी करनी है तो सरल-सी बात है कि मुझे काफी रन जुटाने होंगे और यह मेरे लिए और फायदेमंद रहेगा जिससे मेरा दावा मजबूत होगा। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज कर लेगा : गांगुली