शिखर धवन नहीं रहे अब सिंगल, जानें कौन है वो लड़की जिसके लिए डाइवोर्स के बाद गब्बर का धड़का दिल
Shikhar Dhawan Sophie Shine Relationship : इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से रिटायरमेंट ले चुके शिखर धवन अब सिंगल नहीं रहे। 2023 में आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद अब वे सोफी शाइन के साथ रिलेशनशिप में आ गए हैं। इस कपल को हालही में कई बार स्पॉट किया गया जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वे चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दुबई में शिखर धवन के साथ दिखी थीं, उसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर और बाबा बागेश्वर धाम भी वे शिखर धवन के साथ पहुंची थी। फैंस सोच ही रहे थे कि क्या धवन को नया पार्टनर मिल चूका है, तभी दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी। 1 मई को दोनों ने साथ में एक फोटो शेयर की, जिसमें सोफी ने कैप्शन में लिखा था
"My Love" (मेरा प्यार) और साथ में एक हार्ट इमोजी भी बनाया हुआ था। फिर क्या था, कुछ ही देर में दोनों की यह तस्वीर वायरल हो गई और फैंस को बेहद पसंद आई।
हालांकि दोनों ने ऑफिशियली कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है, लेकिन सोफी का धवन के साथ फोटो शेयर करना, उसपर My Love कैप्शन लिखना और शिखर धवन का भी उस फोटो को शेयर करना यही हिंट देता है कि दोनों अब रिलेशनशिप में आ गए हैं।
पिछले साल उनकी पत्नी आयशा से उनका तलाक हो गया और उनकी पत्नी अपने बेटे जोरावर को लेकर ऑस्ट्रेलिया अपने बच्चों के साथ रहने चली गई। तलाक के बाद से आयशा शिखर को जोरावर से बात तक नहीं करने देती, शिखर को बेटे से मिले एक साल से ज्यादा हो गया है और धवन उससे मिलने के लिए हर पल तरसते हैं। 2002 में उनकी शादी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से हुई थी और 2020 में वे दोनों अलग हुए। अक्टूबर 2023 में कोर्ट ने उन दोनों के तलाक को इजाजत दी थी।
सोफी शाइन की बात करें तो उनका जन्म आयरलैंड में हुआ था। मौजूदा समय में वह अबू दाबी में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में उत्पाद सलाहकार के रूप में काम कर रहीं हैं।