शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shikhar Dhawan, birthday
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (20:08 IST)

शिखर धवन पिच पर दो घंटे करें नागिन डांस : सहवाग

शिखर धवन पिच पर दो घंटे करें नागिन डांस : सहवाग - Shikhar Dhawan, birthday
नई दिल्ली। फिटनेस के कारण भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन सोमवार को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनके जन्मदिन पर विशेष इच्छा जताई है।         
इस अवसर पर शिखर को चारों तरफ से बधाई संदेश आ रहे हैं और सहवाग ने अपने चुटीले अंदाज में ट्वीट करते हुए शिखर धवन को बधाई दी है। सहवाग ने कहा, जन्मदिन मुबारक हो शिखर। बैटिंग करने के दौरान आप ड्रेसिंग रूम में भूमि पूजन करें और कम से कम दो घंटों के लिए पिच पर नागिन डांस करें।
 
30 वर्षीय शिखर ने वर्ष 2013 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। तब से अब तक वह 23 टेस्ट मैचों में 1464 रन बना चुके हैं। टेस्ट पदार्पण में सर्वाधिक रन बनाने वाले वह पहले भारतीय हैं। इसके पदार्पण टेस्ट मैच में ही सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। शिखर ने टेस्ट में अब तक चार शतक जड़े हैं। 
         
2010 में ही वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले शिखर ने अब तक कुल 74 वनडे खेले है, जिनमें उन्होंने 3078 रन बनाए हैं। वनडे में अब तक वह 9 शतक जड़ चुके हैं। शिखर 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक स्कोरर रहे थे। इसके अलावा वह 2015 के विश्वकप में भारत की तरफ से सर्वाधिक स्कोरर रहे थे। 
          
टीम में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सजनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं टीम ने इस वर्ष ही खिताब जीता है। शिखर न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच के बाद चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। तब से वह अपनी फॉर्म की तलाश में लगातार लगे हुए हैं। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
विश्वकप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला लिया : मिताली