• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shane Warne, Steve Waugh, Australia, selfish captain
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016 (15:03 IST)

शेन वॉर्न ने स्टीव वॉ को सबसे स्वार्थी कप्तान बताया

Shane Warne
मेलबोर्न। स्टीव वॉ के साथ बरसों पुराने शेन वॉर्न के मतभेद फिर उजागर हो गए जब उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कहा कि जितने क्रिकेटरों के साथ उन्होंने खेला, उनमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान सबसे स्वार्थी थे
वॉर्न ने चैनल टेन के कार्यक्रम ‘आई एम अ सेलिब्रिटी, गेट मी आउट ऑफ हेयर’ कार्यक्रम में कहा, ‘स्टीव वॉ को नापसंद करने के मेरे पास कई कारण है। मैंने जितने क्रिकेटरों के साथ खेला, उनमें वह सबसे स्वार्थी थे।’ 
 
वॉर्न ने 17 साल पुराने वाकए का जिक्र किया, जब उन्हें 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट से बाहर कर दिया गया था जबकि ऑस्ट्रेलिया 1-2 से पीछे था।
 
उन्होंने कहा कि मैं उस पर सबसे ज्यादा उस टेस्ट में बाहर किए जाने के लिए चिढ़ता हूं। हमें वह मैच हर हालत में जीतना था। उस समय कप्तान (वॉ), उपकप्तान (मैं) और कोच (ज्यौफ मार्श) टीम चुनते थे। मैंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की लेकिन मुझे लगा कि मुझे बलि का बकरा बनाया गया है।’ 
 
उन्होंने कहा कि चयन के दौरान मैने सभी से राय पूछी तो वॉ ने कहा कि तुम नहीं खेल रहे हो। मैंने कहा कि टीम क्या होनी चाहिए तो उन्होंने कहा कि मैं कप्तान हूं और तुम नहीं खेल रहे हो।’ 
 
वॉर्न  ने कहा मैं काफी निराश था। दस साल बाद मेरे कंधे का ऑपरेशन हुआ। मैंने सोचा कि जब हमें हर हालत में जीतना था तो मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता था। मैं कई अन्य कारणों से भी स्टीव वॉ को पसंद नहीं करता हूं।’ उस टेस्ट में वॉर्न की जगह कोलिन मिलर खेले और ऑस्ट्रेलिया ने मैच 176 रन से जीता। (भाषा)