वार्न ने खोला लिज हर्ले से तलाक का राज
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शेन वार्न ने कहना है कि उनकी पूर्व मंगेतर और अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले और अभिनेत्री के पूर्व प्रेमी ह्यूग ग्रांट की दोस्ती को लेकर चलना उनके लिए आसान नहीं था।
फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार, 46 वर्षीय पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ने हर्ले के साथ अपना तीन वर्ष का रिश्ता वर्ष 2013 में खत्म कर लिया था और उन्होंने कहा कि ग्रांट उनकी उपस्थिति में अभिनेत्री से मिलने में असहज महसूस करते थे।
वार्न ने कहा कि जब आप अपने पूर्व प्रेमी के अच्छे दोस्त होते हैं तब नए रिश्ते को निभाना बहुत मुश्किल होता है।
उन्होंने कहा कि एलिजाबेथ वास्तव में ह्यूग की बहुत अच्छी दोस्त थीं, ह्यूग उनके सबसे अच्छे दोस्त की तरह थे। जब मैं ऑस्ट्रेलिया जाया करता था और जब एलिजाबेथ लंदन में ही रहती थी तब ह्यूग घर में आकर पूरा सप्ताह रहते थे। मैंने जाकर अभिनेत्री से कहा कि उससे कहो कि वह तब आया करे जब मैं यहां होता हूं। इस पर अभिनेत्री ने कहा था कि तुम्हारी उपस्थिति में वह मुझसे मिलने में असहज महसूस करता है।
55 वर्षीय ग्रांट और 50 वर्षीय हर्ले ने मई 2000 में अलग होने से पहले 13 वर्ष तक एक दूसरे को डेट किया था। अलग होने के बाद भी वे दोनों अच्छे दोस्त बने रहे। (भाषा)