3 साल बाद फिर मिली शाकिब अल-हसन को बांग्लादेश की टेस्ट कप्तानी
ढाका: बांग्लादेश के शीर्ष ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन को मोमिनुल हक के इस्तीफ़े के एक दिन बाद गुरुवार को टेस्ट टीम का नया कप्तान घोषित कर दिया गया। क्रिकबज़ के अनुसार, लिटन दास को बांग्लादेश टेस्ट टीम का उपकप्तान चुना गया है।
उल्लेखनीय है कि 2019 में आईसीसी की भ्रष्टाचार-विरोधी संहिता का उल्लंघन करने के आरोप स्वीकारने के बाद पूर्व कप्तान शाकिब पर दो साल का प्रतिबंध लगा था, जिसके नतीजे में मोमिनुल को कप्तान चुना गया था।
अपनी कप्तानी में मोमिनुल ने टीम को तीन टेस्ट मैच जिताए, जिसमें न्यूज़ीलैंड की ऐतिहासिक जीत भी शामिल है। इसके अलावा उनकी कप्तानी में बंग्लादेश 17 में से 12 टेस्ट हारी, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे।
शाकिब इससे पहले दो बार टेस्ट कप्तान रह चुके हैं। सबसे पहले 2009 के वेस्ट इंडीज़ दौरे पर मशरफ़े मुर्तज़ा के चोटिल होने के बाद उन्हें कप्तान चुना गया था। इसके बाद साल 2017 में उन्होंने मुश्फिकुर रहीम की जगह लेते हुए कप्तानी संभाली थी।
(वार्ता)