शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shahryar Khan
Written By
Last Modified: कराची , गुरुवार, 14 मई 2015 (17:56 IST)

शहरयार ने किया BCCI अधिकारियों को आमंत्रित

Shahryar Khan
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों और अहम सरकारी पदाधिकारियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी श्रृंखला का एक मैच देखने के लिए लाहौर आमंत्रित किया है।
पीसीबी के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार बुधवार को नई दिल्ली में बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर से बातचीत के दौरान शहरयार ने दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों के बीच के रिश्ते को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों को आमंत्रित किया। इससे दोनों देशों के बीच इस साल के अंत में प्रस्तावित श्रृंखला की संभावनाओं को मजबूती मिलेगी।
 
प्रेस ट्रस्ट को एक सूत्र ने बताया कि वे लोग आशा कर रहे हैं कि जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाले एक मैच में बतौर मुख्य अतिथि अरूण जेटली या अनुराग ठाकुर इस महीने के अंत में लाहौर आएंगे। जिम्बाव्बे की टीम इस महीने की 19 तारीख से लाहौर में 3 एकदिवसीय और 2 टी-20 मैच खेलेगी।
 
शहरयार खान ने बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से कोलकाता में मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने डालमिया के समक्ष आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं होने का मुद्दा उठाया।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए। इससे पाकिस्तान क्रिकेट का विकास होगा।
 
सूत्रों के अनुसार डालमिया ने इस मुद्दे पर गौर करने और भारतीय बोर्ड के कार्यकारी समिति की अगली बैठक में विचार-विमर्श करने का आश्वासन दिया है। (भाषा)