शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Second surgery on the cards for Jofra Archer in third month
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 मई 2021 (21:50 IST)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की 3 महीने में दूसरी बार होगी सर्जरी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की 3 महीने में दूसरी बार होगी सर्जरी - Second surgery on the cards for Jofra Archer in third month
लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चिकित्सा सलाहकारों की सिफारिश के बाद अपनी दाहिनी कोहनी को एक दम ठीक करने के उद्देश्य के साथ सर्जरी के लिए गए हैं।
 
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। दरअसल आर्चर कोहनी की चोट की वजह से लंबे समय से परेशान हैं। इतना ही नहीं चोटिल होने के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से वह पहले ही बाहर हो गए हैं। इस साल की शुरुआत में भारत दौरे आर्चर की हाथ की चोट गंभीर हो गई थी। इसी दौरान वह कोहनी की चोट से भी जूझ रहे थे। इस कारण वह भारत दौरे और आईपीएल 2021 में भी नहीं खेल पाए थे। वहीं वह साल 2020 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी नहीं जा पाए थे।

उनके दाएं हाथ की बीच की उंगली से कांच का टुकड़ा 31 मार्च को निकाल दिया गया था। यह चोट उनको भारत दौरे पर आने से पहले लगी थी। यह हैरत की बात है जोफ्रा आर्चर ने अपनी उंगली के अंदर कांच का टुकड़ा होते हुए भी भारत में दो (टेस्ट और टी-20) सीरीज खेल ली। 3 महीने के अंतराल में यह उनकी दूसरी सर्जरी होगी।
ईसीबी ने गुरुवार को ट्वीट में कहा, “ जोफ्रा आर्चर की दाहिनी कोहनी की चोट की एक चिकित्सा सलाहकार द्वारा समीक्षा की गई है और चिकित्सा परामर्श में सर्जरी की सिफारिश की गई है। इसको देखते हुए शुक्रवार से उनकी सर्जरी की प्रक्रिया शुरू होगी। ”
 
हाथ की चोट से उबर कर क्रिकेट में वापसी करते हुए काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स की ओर से अपना पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे आर्चर ने पहली पारी में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए थे, हालांकि वह दूसरी पारी में महज पांच ओवर ही फेंक पाए थे।

उन्होंने दाहिनी कोहनी में दर्द की शिकायत की थी। आर्चर लंबे समय से कोहनी की चोट से परेशान हैं। आर्चर की चोट कब तक ठीक होगी अभी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। इंग्लैंड को आगे भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। इसके बाद उसके सामने टी-20 विश्व कप और एशेज सीरीज हाेगी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
रमन की जगह पोवार को महिला क्रिकेट टीम का कोच बनाए जाने से नाखुश हैं सौरव गांगुली