• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sanjay Patel
Written By
Last Modified: वडोदरा , मंगलवार, 28 अप्रैल 2015 (22:07 IST)

बड़ौदा क्रिकेट संघ ने पटेल को किया निलंबित

बड़ौदा क्रिकेट संघ ने पटेल को किया निलंबित - Sanjay Patel
वडोदरा। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन को आज एक और झटका लगा जब उनके करीबी माने जाने वाले संजय पटेल को वित्तीय अनियमितता के आरोप में बड़ौदा क्रिकेट संघ ने उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी।
 
बीसीसीआई के पूर्व सचिव पटेल ने हालांकि बीसीए की प्रबंध समिति के इस फैसले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है।
 
पूर्व टेस्ट बल्लेबाजी और पटेल के विरोधी माने जाने वाले अंगशुमन गायकवाड़ ने कहा, ‘वित्तीय अनियमितता के कारण संजय पटेल की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी गई है। ड्रेसिंग रूम और बीसीए के कार्यालय में सुधार के लिए 25 लाख रूपये स्वीकृत किए गए थे। हालांकि बिल 89 लाख रूपये तक पहुंच गए। इतनी राशि खर्च करने के लिए कोई स्वीकृति नहीं ली गई।’
 
गायकवाड़ ने कहा, ‘इसलिए प्रबंध समिति ने अनंत समिति की अगुआई वाली जांच समिति के रिपोर्ट सौंपने के बाद पटेल, अरुण गांधी और सचिन दल्वी की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी है।’
 
दूसरी तरफ पटेल ने  कहा, ‘मैं अदालत की शरण में जाऊंगा। मैं हैरान नहीं हूं क्योंकि मेरे और अंशुमन के मतभेद बहुत पुराने हैं। मैं बेशक अदालत जाऊंगा क्योंकि यह बेहुदे आरोप हैं। जब 89 लाख खर्च हुए तो अध्यक्ष चिरायु अमीन से लेकर सभी सदस्यों को इसकी जानकारी थी।’
 
आज बीसीए के अध्यक्ष समरजीत सिंह गायकवाड़ ने एजेंडा में शामिल 23 मामलों को लेकर बैठक की जिसमें जांच समिति की रिपोर्ट पर चर्चा भी शामिल था। (भाषा)