गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sanath Jayasuriya, Sex Tape, Social Media,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 मई 2017 (17:18 IST)

लीक हुआ सनथ जयसूर्या का सेक्स टेप

Sanath Jayasuriya
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धुआंधार बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का सेक्स टेप इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में वे एक महिला के साथ अंतरंग होते दिखाई दे रहे हैं। इस महिला के बारे में बताया जा रहा वे उनकी एक्स गर्लफ्रेंड हैं। 
 
इस टेप के बारे में महिला का आरोप है कि यह टेप जयसूर्या ने उनसे बदला लेने के लिए जारी करवाया है। इस बारे में क्रिकेट का अब तक कोई बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से जयसूर्या श्रीलंका की राजनीति में सक्रिय हैं। महिला ने इस टेप को लीक करने का आरोप जयसूर्या पर लगाया है। एक समय क्रिकेट की गर्लफ्रेंड रही महिला आज श्रीलंका के प्रतिष्ठित व्यापारी की पत्नी हैं। 
 
जयसूर्या के इस टेप जिस लड़की उनके साथ है उन्होंने इसे रिवेंज पॉर्न बताता है। उनका कहना है कि यह टेप सिर्फ उनका नाम खराब करने के लिए सामने लाया गया है। यह बेहद पुरानी टेप है और इसमें दिग्गज श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या गर्लफ्रेंड से अंतरंग पलों में दिखाई दे रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
तो क्या जयसूर्या ने खुद ही लीक कर दिया अपना सेक्स वीडियो!!