Last Updated :बेंगलुरु , बुधवार, 25 मई 2016 (00:43 IST)
सलमान ने लगाए ठुमके, अनुष्का ने देखा नज़ारा
बेंगलुरु। बॉलीवुड के 'दबंग खान' सलमान खान ने मंगलवार को आईपीएल-9 के पहले क्वालीफायर मुकाबले के शुरू होने से पहले अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के सामने खूब ठुमके लगाए और पूर्व भारतीय क्रिकेटर तथा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी उनका बखूबी साथ दिया।
सलमाल और अनुष्का की कुश्ती पर आधारित फिल्म 'सुलतान' जल्द रिलीज होने वाली है और इससे पहले दोनों कलाकार स्टूडियो में पहुंचे।
इस दौरान सलमान ने मस्तीभरे अंदाज में 'जवानी फिर न आए' गाने पर डांस किया। सिद्धू ने भी बखूबी उनका साथ दिया और उनके साथ 'तौलिया डांस' किया। 'भाईजान' के नाम से मशहूर सलमान और सिद्धू के डांस का अनुष्का ने पूरा लुत्फ उठाया। (वार्ता)