शनिवार, 21 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar, women cricket
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 फ़रवरी 2017 (16:31 IST)

सचिन तेंदुलकर ने किया महिला क्रिकेट का समर्थन

सचिन तेंदुलकर ने किया महिला क्रिकेट का समर्थन - Sachin Tendulkar, women cricket
दुबई। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को कहा कि वे इस साल के आखिर में आईसीसी महिला विश्व कप को लेकर काफी उत्साहित हैं और इससे खेल को विश्वस्तर तक पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी।
तेंदुलकर ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा कि विश्व कप में थाईलैंड को शामिल करने से भले ही कइयों को हैरानी हुई होगी लेकिन यह सच है। थाईलैंड इस साल आईसीसी महिला विश्व कप में भागीदारी का दावेदार है। 
 
उन्होंने कहा कि आईसीसी महिला विश्व कप 2017 जून-जुलाई में इंग्लैंड में खेला जाएगा जिसमें दुनियाभर की शीर्ष महिला खिलाड़ी नजर आएंगी। 
 
उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट लैंगिक समानता और अधिकारों का परिचायक है तथा महिला क्रिकेटरों ने दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीता है। इससे युवा लड़कियों को खेल को अपनाने की प्रेरणा मिली है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रिकेट की बाइबल पर विराट कोहली