मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar wins Laureus Sporting Moment award for 2011 World Cup triumph
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (16:04 IST)

सचिन तेंदुलकर ने जीता लारेस 20 स्पोर्टिंग मोमेंट 2000-2020 अवॉर्ड, कहा जाता है खेलों का ऑस्कर

सचिन तेंदुलकर ने जीता लारेस 20 स्पोर्टिंग मोमेंट 2000-2020 अवॉर्ड, कहा जाता है खेलों का ऑस्कर - Sachin Tendulkar wins Laureus Sporting Moment award for 2011 World Cup triumph
बर्लिन। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम एक और रिकॉर्ड हो गया है। तेंदुलकर ने लारेस 20 स्पोर्टिंग मोमेंट 2000-2020 अवॉर्ड पुरस्कार जीत लिया है।

बर्लिन में आयोजित लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर के नाम की घोषणा की गई। इस अवॉर्ड को खेलों का ऑस्कर कहा जाता है।
 
सचिन तेंदुलकर का नाम बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट कैटेगरी में नामित था। जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचने पर सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी थी।
 
सचिन तेंदुलकर सहित 20 दावेदार 2000 से 2020 तक के सर्वश्रेष्ठ लारेस खेल लम्हे की दौड़ में शामिल थे। भारत की 2011 विश्व कप में जीत के संदर्भ में तेंदुलकर से जुड़े लम्हे को 'कैरीड आन द शोल्डर्स आफ ए नेशन' शीर्षक दिया गया है।

लगभग 9 वर्ष पहले तेंदुलकर अपने छठे विश्व कप में खेलते हुए विश्व खिताब जीतने वाली टीम में शामिल थे। भारतीय टीम के सदस्यों ने इसके बाद तेंदुलकर को कंधे में उठाकर मैदान का 'लैप आफ ऑनर' लगाया था और इस दौरान इस महान बल्लेबाज की आंखों से आंसू गिर रहे थे। 
ये भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर को वर्ल्ड कप के एक फोटो ने दिलाया लारेस अवॉर्ड, बोले पूरे देश ने मनाया था जश्न