मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. sachin tendulkar not in Sangakara eleven
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 29 जून 2016 (15:43 IST)

संगकारा एकादश में तेंदुलकर को जगह नहीं

संगकारा एकादश में तेंदुलकर को जगह नहीं - sachin tendulkar not in Sangakara eleven
नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को कुमार संगकारा की सर्वकालिक एकादश सूची में जगह नहीं मिली है जबकि श्रीलंका के इस पूर्व क्रिकेट कप्तान ने अपनी टीम में राहुल द्रविड़ के रूप में एकमात्र भारतीय को चुना है।
 
संगकारा का मानना है कि भारत 'ए' के मौजूदा कोच द्रविड़ श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा की अगुआई वाली टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का अच्छा साथ निभाएंगे।
 
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड द्वारा सोशल मीडिया में डाले गए वीडियो में संगकारा ने कहा कि मैथ्यू हेडन शीर्ष क्रम में पहली गेंद का सामना करेंगे और उनका साथ देने के लिए मैंने राहुल द्रविड़ को चुना है। बल्लेबाजी क्रम में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने पसंदीदा ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को चुना है।
 
शीर्ष ऑलराउंडर जैक कैलिस शीर्ष और मध्यक्रम क्रम को पूरा करेंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट कीपर की भूमिका निभाएंगे। संगकारा का मानना है कि शेन वार्न और मुथैया मुरलीधरन 2 विशेषज्ञ स्पिनर उनकी टीम में फिट रहेंगे, क्योंकि वे किसी भी हालात में गेंदबाजी कर सकते हैं।
 
गेंदबाजी विभाग में संगकारा ने श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज चामिंडा वास और पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम को चुना है। संगकारा की सूची में ऑस्ट्रेलिया के 4, श्रीलंका के 3 और भारत का सिर्फ 1 खिलाड़ी है। पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के भी 1-1 खिलाड़ी को सूची में जगह मिली है।
 
सोमवार को न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने अपनी सर्वकालिक सूची जारी की थी जिसमें तेंदुलकर एकमात्र भारतीय चेहरा थे।
 
एकादश इस प्रकार है- मैथ्यू हेडन, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, अरविंद डिसिल्वा (कप्तान), जैक कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वार्न, मुथैया मुरलीधरन, वसीम अकरम और चामिंडा वास। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
टीम को प्रेरित करेंगे कुंबले : रोहित शर्मा